इकबाल हुसैन
Also Read: स्वर्गीय शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में पहुंचीं जिप अध्यक्ष जूली खृष्टमनी हेंब्रम, दी श्रद्धांजलि
महेशपुर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर विशेष अभियान चलाते हुए तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में डूमरघाटी निवासी सुंदर सोरेन, चापतुड़ा निवासी तस्लीमुद्दीन सेख और इंग्लिशपाड़ा निवासी नसीम सेख शामिल हैं। गिरफ्तार वारंटियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है। महेशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।