Search

October 15, 2025 1:28 am

किराना और मिठाई दुकानों में औचक छापामारी, एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक-खराब हल्दी नष्ट, अखाद्य रंग जब्त

पाकुड़ : उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को तुलसीपुर, बासमती, अमरापुरा और स्कंदा सहित जिले के कई किराना व मिठाई दुकानों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तुलसीपुर स्थित मंटू मंडल की दुकान से एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक और खराब गुणवत्ता वाली हल्दी नष्ट की गई, जबकि मधुसूदन ब्रांड का अखाद्य रंग जब्त किया गया। बासमती पंचायत में संजय कुमार की दुकान से एक्सपायर्ड मिल्क कोल्ड ड्रिंक की 30 बोतलें नष्ट की गईं और तेल का नमूना जांच के लिए लिया गया। निरीक्षण में कई दुकानदारों के पास फूड लाइसेंस नहीं पाया गया, जिनमें तुलसीपुर, साहेबनगर, स्कंदा और अमरापुरा के कई दुकानदार शामिल हैं। सभी को एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस लेने का निर्देश व नोटिस दिया गया।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थ, अखाद्य रंग, खुली हल्दी और तेल बेचते पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई होगी, जिसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के समय लोगों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

img 20250926 wa0023667121981937682490
img 20250926 wa00244310472408902574386

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर