Search

September 30, 2025 2:07 pm

9 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, नवरात्रि के 9 नहीं पूरे 10 दिन होंगे मां की आराधना।

राजकुमार भगत

पाकुड़। इस बार शारदीय नवरात्रि बेहद खास होने जा रही है। आमतौर पर नवरात्रि नौ दिनों तक चलती है लेकिन इस बार भक्तों को मां की साधना और आराधना का अवसर पूरे 10 दिनों तक मिलेगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार यह अद्भुत संयोग पूरे 9 साल बाद बना है। दरअसल तृतीया तिथि के वृद्धि होने के कारण नवरात्रि में एक अतिरिक्त दिन जुड़ गया है। यही वजह है कि मां चंद्रघंटा की पूजा दो दिनों तक होगी। 22 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि अब 2 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ समाप्त होगी।
24 और 25 सितंबर दोनों दिन तृतीया तिथि पड़ने के कारण मां चंद्रघंटा की आराधना होगी। इसके चलते इस बार पंचमी, षष्ठी और सप्तमी की पूजा को लेकर भक्तों में असमंजस की स्थिति बन गई है, लेकिन ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यह संयोग धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ है। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा पूरे क्रम में होगी और दसवें दिन विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के साथ दुर्गोत्सव का समापन किया जाएगा।
अष्टमी और नवमी के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं, वहीं जो साधक अष्टमी को किसी कारणवश पूजन न कर सकें वे नवमी तिथि को भी कुमारी पूजन कर सकते हैं। इस अद्वितीय संयोग को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है और मंदिरों में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर