Search

October 14, 2025 9:13 am

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़। रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 26.09.2025 को समय करीब 05:30 बजे पूर्वाह्न में खान निरीक्षक रामगढ़ द्वारा औचक जाँच के क्रम में व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के मुख्य गेट के सामने सड़क पर रामगढ़ समाारणालय की ओर से आते हुए एक बालू लदा ट्रैक्टर को जाँच हेतु रूकवाया, जिसका अज्ञात चालक अचानक से ट्रैक्टर रोककर फरार हो गया। जाँच के क्रम में उपरोक्त बालू लदा ट्रैक्टर वाहन के अन्दर बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। तत्पश्रात उक्त बालू लदा ट्रैक्टर को थाना परिसर ले जाने के क्रम में थाना चौक के पास समय करीब 6:15 बजे पूर्वाहन में दो बालू लदा ट्रैक्टर खडा पाया, जिसमें दोनो ट्रैक्टरो के अन्दर बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। जिसके बावत तीनों ट्रैक्टरों के विरूद्ध खनन राजस्व का क्षति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के मानको का उल्लघंन के आलोक में तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के धारा 4, 21. झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 यथा संशोधित के नियम 54. The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation & Storage) Rules, 2017 के नियम 9, 13 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर