Search

October 15, 2025 2:05 am

02 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में होगी विशेष ग्राम सभा, 2026-27 की विकास योजना बनेगी।

पाकुड़। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में शनिवार शाम 4:30 बजे गूगल मीट के माध्यम से सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयकों की बैठक हुई। बैठक में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025 के तहत 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में निर्देश दिया गया कि ग्राम सभा में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हों। इसी ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार की जाएगी, जिसमें पंचायत एवं अन्य विभागों की सभी योजनाओं को शामिल कर वार्षिक विकास खाका बनाया जाएगा। अंत में पदाधिकारी ने सभी को दुर्गा पूजा एवं दशहरा की शुभकामनाएँ देते हुए बैठक समाप्त की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर