Search

October 15, 2025 1:48 pm

वाहन जांच अभियान, यातायात नियम तोड़ने पर जुर्माना।

अमड़ापाड़ा। दुर्गा पूजा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए रविवार को गोविंदपुर-साहेबगंज हाईवे पर छोटापहाड़पुर समेत कई स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) अमित कुमार की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में दर्जनों वाहनों की जांच की गई और यातायात नियम तोड़ने वालों पर अधिकतम 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान वाहन मालिकों और चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ऑटो में अधिक सवारी न बैठाने तथा नाबालिगों द्वारा वाहन नहीं चलाने की कड़ी हिदायत दी गई। ऑटो चालकों को यह भी चेतावनी दी गई कि ड्राइवर की सीट पर सवारी बैठाने पर भारी जुर्माना लगेगा। एमवीआई अमित कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। इसी को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया है। मौके पर थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, एसआई चंदन कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, रोड सेफ्टी अमित कुमार और अजहद अंसारी मौजूद रहे।

img 20250928 wa00044138896482199402296
img 20250928 wa00036548367740187843840

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर