Search

October 15, 2025 1:34 pm

500 लाभुकों का अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश

उपायुक्त ने कहा – हर जरूरतमंद परिवार को मिलेगा पक्का मकान

पाकुड़। जिले में रविवार को अबुआ दिवस के मौके पर 500 लाभुकों का अबुआ आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कराया गया। उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर और हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत में नवनिर्मित आवासों का उद्घाटन कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर लाभुकों को शॉल और प्रेशर कुकर देकर सम्मानित भी किया गया। लाभुकों ने कहा कि अबुआ आवास योजना से उनका पक्का घर का सपना पूरा हुआ है। उपायुक्त ने बताया कि लगातार छठे महीने जिले में गृह प्रवेश का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि झारखंड के हर जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले। योजना के तहत लाभुकों को तीन कमरे वाले आवास, शौचालय और नल से जल योजना का लाभ मिल रहा है। गोकुलपुर पंचायत के मकलू टुडू और सुंदरपुर पंचायत की रेया रानी मंडल के नए आवास का गृह प्रवेश विशेष रूप से कराया गया। उपायुक्त ने कहा कि ये आवास अन्य लाभुकों के लिए मॉडल साबित होंगे। अबुआ दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुल 500 परिवारों को इस योजना से नया पक्का घर मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

img 20250928 wa00145444673790489564005
img 20250928 wa0013222983493769060838

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर