Search

October 14, 2025 8:57 pm

उपायुक्त ने किया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, मां दुर्गा से जिलेवासियों के सुख-शांति व समृद्धि की कामना।

राजकुमार भगत

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को अपने पिताश्री धर्मेंद्र कुमार सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया के साथ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर और फीता काटकर पंडाल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने मां दुर्गा से जिलेवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाया जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस व जिला प्रशासन से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिए हरदम तत्पर रहेगा। उद्घाटन अवसर पर स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक अभियंता (बी) राणा प्रताप यादव, यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार, कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार, वरिष्ठ अभियंता सुमन कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी, गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद रहे। अतिथियों के स्वागत में स्टेशन प्रबंधन एवं समिति सदस्यों ने मां भगवती की चुनरी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। पंडाल उद्घाटन के साथ ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर