Search

September 30, 2025 6:27 am

कलश स्थापना के साथ दुर्गापूजा प्रारंभ, मोंगला बान्ध मंदिर में 105 साल पुरानी परंपरा जारी।

पाकुड़िया। प्रखंड के पाकुड़िया बाजार सहित मोंगला बान्ध, फुलझिंझरी, गणपुरा, पलियादाहा, चौकिसाल, पारुलिया, भतरीकुंड, बीचपहाड़ी, बन्नोग्राम समेत दर्जनों गाँवों में सोमवार को कलश स्थापना के साथ दुर्गापूजा का शुभारंभ हो गया। पाकुड़िया और मोंगला बान्ध दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य पंडालों का निर्माण कर आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की गई। तिरपितिया नदी पर घट भराई और कलश यात्रा के साथ सप्तमी पूजा का आयोजन हुआ, जिसके बाद चारों ओर उत्सव का माहौल बन गया। मोंगला बान्ध स्थित दुर्गा मंदिर का इतिहास 105 वर्ष से अधिक पुराना है। जानकारी के अनुसार, स्व. हरिलाल साहा, कमलाक्ष साहा और काशी पाल ने मिट्टी और फूस से बने मंदिर में पहली बार दुर्गापूजा की शुरुआत की थी। बाद में समाजसेवी स्व. कार्तिक बर्मा ने यहाँ भव्य मंदिर का निर्माण कराया। आज भी परंपरा को मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, सचिव लखिंद्र पाल, उपाध्यक्ष राजेश पाल आदि विधिवत रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। पूजा अनुष्ठान का कार्य पंडित दिवाकर मिश्र और बद्रीनाथ मिश्र के निर्देशन में सम्पन्न हो रहा है। महाअष्टमी को घी से बने प्रसाद का वितरण, नवमी को बकरे की बलि और कुमारी भोज तथा दशमी को कलश विसर्जन की परंपरा निभाई जाएगी। एकादशी को पंचायत परिसर में भव्य मेला और गाजा-बाजा के साथ प्रतिमा विसर्जन होगा। मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है। यही वजह है कि यहाँ दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुँचकर माता के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

img 20250929 wa00115581284232310911774

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर