राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार शाम तारापुर में श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसमें 17 लोगो ने रक्तदान किया। पूजा कमिटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर पूजा समिति द्वारा व्यापक तैयारी किया गया था। डीसी ने पूजा पंडाल में आकर देवी मां की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद रक्तदान शिविर से सम्बंधित जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष नन्दकिशोर मण्डल से लिया व फीता काटकर इसका शुभारम्भ किया। इसके बाद डीसी ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र का भी वितरण किया। पूजा कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान को लेकर सभी युवा सामने आ रहे है। युवाओ में इसको लेकर काफी उत्साह है। पूजा के साथ साथ सामाजिक सरोकार से सम्बंधित कार्य भी की जा रही है। इस अवसर पर पूजा कमिटी के चन्द्रायण साहा ,करण साहा , पंकज साहा , कृष्ण पण्डित आदि उपस्थित थे।