गरीबों का पूरा हुआ अपना घर का सपना, उपायुक्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन
पाकुड़। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत आज पाकुड़ जिले में कुल 150 लाभुकों को उनके नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश कराया गया। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना पंचायत के डांगापाड़ा गांव में बमना पहाड़िया लाभुक का गृह प्रवेश उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर लाभुकों को प्रेशर कुकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। लाभुकों ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले वे कच्चे मकान में जीवन यापन करते थे, लेकिन अब पक्के घर मिलने से जीवन में स्थिरता आई है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना का उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाना है। इसके तहत आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने लाभुकों से कहा कि योजना का पूरा लाभ उठाएं और इसे समाज में बदलाव लाने का अवसर बनाएं।
आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने सभी लाभुकों को उनके घरों में गृह प्रवेश कराया।
