थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर दिया शांति-सौहार्द का संदेश।
मालपहाड़ी | दुर्गा पूजा को लेकर मालपहाड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम साइमन मरांडी और एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में बहिरग्राम मोड़ से बाइक रैली की शुरुआत हुई। रैली बहिरग्राम से होते हुए नगरनवी समेत पूरे थाना क्षेत्र में निकाली गई। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों और पूजा पंडालों में जाकर पुलिस ने लोगों को शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में मालपहाड़ी थाना प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता स्वयं पुलिस बल के साथ शामिल रहे। बड़ी संख्या में पुलिस जवान बाइक से पूरे इलाके में घूमे। अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए लगातार गश्त और निगरानी रखी जाएगी। पूजा पंडालों के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसडीएम साइमन मरांडी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का आयोजन सुनिश्चित करना है। वहीं एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि पुलिस हर स्तर पर अलर्ट है और लोगों को निश्चिंत होकर पर्व मनाना चाहिए।
