Search

September 30, 2025 2:07 pm

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पाकुड़ डीसी कराएंगे उदयनारायणपुर विद्यालय भवन प्रकरण की जाँच, मिली चिट्टी

जर्जर कक्षाओं से निकलकर आधुनिक भवन की ओर बढ़ेगा स्कूल।

सतनाम सिंह

पाकुड़: शिक्षा के उज्जवल भविष्य की आस में पाकुड़ जिला के सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उदयनारायणपुर, प्रधानाध्यापक ने मुख्यमंत्री झारखण्ड के समक्ष विद्यालय के लिए नए भवन निर्माण का अनुरोध रखा था। यह अभ्यावेदन मुख्यमंत्री को उनके रामगढ़ स्थित नेमरा पैतृक आवास पर सौंपा गया था।मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने इस जनहितपूर्ण मांग को गंभीरता से लेते हुए इसे उपायुक्त पाकुड़ को अग्रसारित किया है। निर्देश दिया गया है कि अभ्यावेदन में वर्णित तथ्यों की जाँच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।गाँववासियों और अभिभावकों का कहना है कि जर्जर भवन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नए भवन का निर्माण न केवल बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल देगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी निखार लाएगा।अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार की पहल से बच्चों का सपना—मजबूत छत के नीचे पढ़ाई करने का—जल्द साकार होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर