पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के तारापुर गाँव स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी.एन. आज़ाद ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने समिति को हर जरूरी मानक का पालन करने को कहा, वहीं समिति ने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि पर्व शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से सम्पन्न हो सके।

