इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत लखीपुर बाजोटोला आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को पोषण माह के तहत गोद भराई और अन्न प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ नीलू रानी और महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी मौजूद रहीं।
सीडीपीओ नीलू रानी ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने, नियमित प्रसव पूर्व जांच कराने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि इससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होता है। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई और अन्न प्राशन के जरिए बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर बल दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

