Search

October 15, 2025 1:29 pm

झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किया उद्घाटन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर: तेलियापोखर पंचायत के चांदपुर फुटबॉल मैदान में आज बागानपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक और मईनुद्दीन अंसारी भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने परंपरागत तरीके से फुटबॉल को हवा में उछालकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला एस टी टुडू बायार पाकुड़िया और एस पी ब्रदर टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया। कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें एस टी टुडू बायार पाकुड़िया ने निर्णायक बढ़त बनाकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 50 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 40 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों और दर्शकों को राज्य सरकार की खेल नीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन खेलों के विकास और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही युवाओं को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा निखारने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बुदल यादव, मोजीबुर रहमान, डॉ. प्रेम कुमार मरांडी, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार साह, सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता और हजारों दर्शक उपस्थित थे।

img 20251003 wa00108962359780729783935
img 20251003 wa00094406896310752127567

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर