पाकुड़िया। थाना क्षेत्र के बालिडीह गांव में दो अक्टूबर की शाम 62 वर्षीय वृद्ध महिला असारी रानी पहाड़िया की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को पाकुड़िया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेजा गया। एसडीपीओ ने बताया कि मृतका के पुत्र दिबान पहाड़िया ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपने ममेरे भाई, ग्राम सोनापुर (थाना महेशपुर) निवासी शंभू पहाड़िया पर लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर आरोपी शंभू पहाड़िया को बालिडीह गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि किसी बात को लेकर मृतका से उसका विवाद हो गया था और आवेश में आकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस उससे पूछताछ जारी रखे हुए है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, अवर निरीक्षक कैला उरांव, सहायक अवर निरीक्षक बाबुधन मुर्मू, आरक्षी परशुराम पासवान और मुकेश कुमार साह शामिल थे।
