रविवार को उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एपीओ और बीपीओ के साथ बैठक कर आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को अपने विद्यार्थियों की सख्त मॉनिटरिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि “परख” बुकलेट का उपयोग जारी रखा जाए और प्रत्येक सप्ताह टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाए। 1 से 5 नवंबर 2025 के बीच सभी विद्यालयों में कॉमन टेस्ट आयोजित किए जाएंगे, जो बोर्ड पैटर्न पर आधारित होंगे और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त ने यह भी कहा कि 15 नवंबर तक विद्यार्थियों की प्रगति का विशेष आकलन किया जाए और कमजोर तथा मेधावी छात्रों के लिए अलग रणनीति अपनाई जाए। पिछड़े छात्रों की मदद के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज संचालित की जाएँगी। जिन विद्यालयों में भवन या कक्षा-कक्ष की समस्या है, उनकी सूची शीघ्र भेजी जाए। मनीष कुमार ने बताया कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अतिरिक्त कक्षाएँ शुरू हो चुकी हैं और अन्य विद्यालयों में भी इसी मॉडल पर कक्षाएँ आयोजित की जाएँगी। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से अपील की कि मेहनत, अनुशासन और सतत मॉनिटरिंग से पाकुड़ जिले को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना हमारा सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए।
