Search

November 28, 2025 4:38 pm

माँ दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई, सिंदूर खेला में दिखी आस्था और उल्लास की झलक।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)शारदीय नवरात्रि के समापन पर रविवार को श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी। दुर्गा पूजा पंडालों में महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेला की रस्म निभाते हुए माँ को विदा किया। माहौल भावुक था, लेकिन आस्था और उल्लास की चमक भी हर चेहरे पर झलक रही थी।विदाई से पहले भक्तों ने माँ दुर्गा की विधिपूर्वक आरती की और एक-दूसरे को गले लगाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। महिलाएं पारंपरिक लाल-सफेद साड़ियों में सजधज कर पहुंचीं और माँ के चरणों में सिंदूर चढ़ाने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाया । “अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे गूंजते रहे। ढाक की थाप, शंखनाद और उलगुलान करती भावनाओं के बीच माँ दुर्गा को विदा कर भक्तों की आंखें भर आईं।विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तों ने माँ दुर्गा की मूर्ति को जल में प्रवाहित कर उनसे अपने घरों में अगले वर्ष फिर से आने का वादा लिया। इस दौरान कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।

Also Read: E-paper 15-10-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर