हर पीडीएस दुकान पर मिलेगी राशन के साथ सुधार और ई-केवाईसी की सुविधा
पाकुड़। जिले में सोमवार को ‘राशन आहार दिवस’ मनाया जाएगा। इस दौरान सभी लाभुक अपने नजदीकी पीडीएस दुकानों से राशन प्राप्त कर सकेंगे। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि राशन वितरण के साथ-साथ लाभुकों को अपने नाम या कार्ड में सुधार, ई-केवाईसी कराने या डिलीशन करवाने की सुविधा भी वहीं मिलेगी। इसके अलावा, जिन पात्र लाभुकों को अब तक धोती और साड़ी नहीं मिली है, उन्हें इसका वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर कार्यक्रम की निगरानी करेंगे।