Search

October 15, 2025 1:47 pm

एसडीपीओ कार्यालय में हुई मासिक अपराध गोष्ठी, लंबित मामलों के जल्द निष्पादन का निर्देश

एसडीपीओ ने कहा – कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता, गश्ती व्यवस्था को और मजबूत करें।

इकबाल हुसैन

महेशपुर एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी थाना प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न थानों के अपराध नियंत्रण, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित मामलों के निष्पादन तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए सभी थाना प्रभारी संवेदनशील क्षेत्रों में सतत गश्ती बढ़ाएं और अपराधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया। बैठक में महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, अमडापड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर