Search

October 14, 2025 6:18 pm

रंगोली, योग और कर्मयोग की पाठशाला बने आंगनबाड़ी,पोषण माह पर बच्चों ने दिखाया सृजन और अनुशासन का संगम।

पाकुड़, राष्ट्रीय पोषण माह, 2025 के तहत पाकुड़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। दिन की शुरुआत प्रार्थना और योग सत्र से हुई, जिससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को प्रोत्साहन मिला। आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने फूलों, पत्तों व सब्जियों से आकर्षक रंगोली बनाकर पोषण और स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों ने भी इसमें भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। खेल-खेल में सीखने की इस प्रक्रिया ने उनके भीतर सृजनशीलता और आत्मविश्वास का विकास किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को “आदि कर्मयोगी अभियान” और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। उपायुक्त श्री मनीष कुमार के निर्देश पर जिले में यह पहल बच्चों में अनुशासन, स्वच्छता और कर्मयोग की भावना विकसित करने के उद्देश्य से की जा रही है। उपस्थित शिक्षिकाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल पोषण का माध्यम नहीं, बल्कि बच्चे के सर्वांगीण विकास का पहला विद्यालय है। यहाँ की गतिविधि-आधारित शिक्षण पद्धति बच्चों को आत्मनिर्भर और सृजनशील बनाने में मदद करती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर