Search

October 14, 2025 8:14 am

माटी शिल्पकारों के खिले चेहरे, उपायुक्त ने बांटे विद्युत चाक, कहा- मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार कर रहा है पाकुड़

पाकुड़ | दीपावली से पहले जिले के माटी शिल्पकारों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने उद्योग विभाग और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 40 माटी शिल्पकारों के बीच विद्युत चाक का वितरण किया। उपायुक्त ने कहा, यह पहल मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्युत चाक से शिल्पकारों के कार्यों में नई ऊर्जा और रफ्तार आएगी। दीपावली के मौके पर यह तोहफा उनके लिए आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभुकों को 90% अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उपायुक्त ने आगे कहा कि आगामी चरण में 100 से 150 और शिल्पकारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने शिल्पकारों से आग्रह किया कि वे योजना से जुड़कर अपने हुनर को आत्मनिर्भरता का जरिया बनाएं। उन्होंने बताया कि विद्युत चाक का उपयोग करने वाले शिल्पकारों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे माटी कला का पुनर्जीवन संभव हो रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उद्योग विभाग एवं लघु उद्योग बोर्ड की अन्य योजनाओं की जानकारी जिला उद्योग केंद्र (DIC) से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर