अक्षय कुमार सिंह
बिहारशरीफ। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के युवा नेता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार मोदी ने जीडी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि कि मैं अपनी ओर से चुनाव आयोग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भेंट करता हूं इस विधानसभा चुनाव में दो चरणों में चुनाव संपन्न हो जाएगा। पहले कयास लगाया जा रहा था कि तीन चरण में भी चुनाव हो सकते हैं। इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए सरकार बनेगी 14 नवंबर को चौंकाने वाला आंकड़ा आएगा। हमारी सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है। इस बार हमारी सरकार की रणनीति काफी अलग है प्रत्याशी की बात हो या संगठन की बात हो हम सभी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। आज बिहार की जनता के दिलों में एनडीए सरकार के प्रति अपार समर्थन देखने को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों को लेकर चल रही है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की जनता को दर्जनों योजनाओं का लाभ दिया है। श्री मोदी ने आगे बताते हुए कहा कि इस बार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सामने भारी चुनौती है क्योंकि जनता ने उनकी पार्टी को पहचान लिया है।आज जनता एनडीए के साथ है। इस बार तेजस्वी यादव अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे।