राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत बुधवार को पाकुड़ जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए विविध शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान छोटे बच्चों ने खेल-खेल में ABCD और 123 सीखने का आनंद लिया। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत बच्चों ने रंगोली, फूल, फल, पत्ता, पेन और सब्जियों से सुंदर रचनाएँ बनाईं, जिससे उनके अंदर सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति का विकास हुआ। बच्चों ने मिट्टी से खिलौने बनाना और परेड की गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार हुआ। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने कहा कि इन गतिविधियों से बच्चों में सीखने की इच्छा, रचनात्मक सोच और आत्मविश्वास का विकास होता है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित और सशक्त प्रारंभिक शिक्षा का अवसर मिले। सभी के सहयोग से ही बच्चों का उज्जवल भविष्य संभव है।

