Search

October 14, 2025 10:18 am

प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिला ढाकी दल की धूम।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीते बुधवार शाम वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ देवी की प्रतिमा विसर्जन की गई। इस दौरान बंगाल के महिला ढाकी दल की धूम मची रही। विसर्जन के दौरान सेकड़ो के संख्या में महिला पुरुष देवी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूजा पंडाल में उपस्थित थे। जहां लोग एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशियां जाहिर किया। विसर्जन के लिए जाते वक्त वर्धमान बंगाल से आये महिला ढाकी दल ने ढाक के साथ नृत्य करते हुए मनमोहक प्रस्तुति की। जिसे देखने के लिए उपस्थित लोग टूट पड़े। इसके बाद तालाब घाट में पूजा कमिटी द्वारा रोमांचक आतिशबाजी की गई। इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया कि वर्षो की भांति इस पूजा में भी श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था किया गया था। वही इस अवसर पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर पूजा समिति के मोहनलाल भगत , सन्तोष सेन , सोनू भगत , आनन्द सेन , सपन सेन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर