Search

November 28, 2025 10:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह की रौनक, बच्चों ने बनाया भारत का आकर्षक मानचित्र।

पाकुड़। राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच रंगारंग और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। “सही पोषण – देश रोशन” थीम पर बच्चों ने आज पूरे उत्साह के साथ रंगोली, मानचित्र निर्माण और शपथ ग्रहण जैसी गतिविधियों में भाग लिया। अमड़ापाड़ा प्रखंड के मोरिया आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों ने फल, फूल, चावल, दाल, साग और सब्जियों की मदद से भारत का आकर्षक मानचित्र तैयार किया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। इस पहल से बच्चों में न केवल सृजनात्मकता का विकास हुआ, बल्कि उन्हें पोषण के महत्व की जानकारी भी सरल और रोचक ढंग से दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और व्यायाम से हुई। इसके बाद “सही पोषण – देश रोशन”, “पोषण माह 2025” और “पोषण घड़ा” थीम पर रंग-बिरंगी रंगोलियाँ बनाई गईं। सभी बच्चों, सहायिकाओं और सखियों ने पोषण माह और आदि कर्मयोगी अभियान से संबंधित शपथ भी ली। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे और गर्भवती माताओं तक संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य जागरूकता पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र न केवल पोषण सुधार का माध्यम हैं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली पाठशाला भी हैं, जहाँ गतिविधि-आधारित शिक्षण से आत्मविश्वास और सृजनशीलता का विकास हो रहा है।

Also Read: E-paper 21-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर