Search

October 15, 2025 11:24 am

मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।

पाकुड़िया-महेशपुर मार्ग पर तेंदुलिया मोड़ के पास शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे हुई भयानक मोटरसाइकिल टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के अनुसार, एंथोनी हांसदा (35, सीरीसमुर्गा, थाना महेशपुर) और तालामोई मरांडी (25, ग्राम सरसडंगाल) एक ही मोटरसाइकिल पर महेशपुर से सरसडंगाल जा रहे थे। विपरीत दिशा से दीपक कर्मकार (20, ग्राम सीलमपुर, महेशपुर) अपनी मोटरसाइकिल चला रहे थे। तेंदुलिया मोड़ पर दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह ने प्राथमिक उपचार के बाद एंथोनी हांसदा और तालामोई मरांडी को गंभीर हालत के कारण रामपुरहाट उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया। वहीं दीपक कर्मकार को मृत घोषित कर दिया गया। पाकुड़िया पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई है।

img 20251010 wa00288781109227107728972

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर