Search

October 15, 2025 1:22 pm

PM धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, 200 किसान हुए शामिल।

इकबाल हुसैन

कृषि विज्ञान केंद्र, महेशपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पाकुड़ जिले के सभी छह प्रखंडों से लगभग 200 किसान मौजूद रहे और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
कृषि उत्पादकता बढ़ाने और ग्रामीण समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 100 आकांक्षी कृषि जिलों की घोषणा का प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु सिंह, गृह वैज्ञानिक डॉ. माया कुमारी, वैज्ञानिक डॉ. किरण मेरी कांडीर और श्री राहुल भट्टाचार्य सहित अन्य वैज्ञानिक एवं कर्मी उपस्थित रहे। किसानों को नई तकनीकों, फसल विविधीकरण और आत्मनिर्भर कृषि के दिशा में प्रेरित करने का संदेश दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर