Search

October 15, 2025 2:55 am

गांव में खेल को मिला जनप्रतिनिधि का साथ, जुली हेंब्रम ने चीरूडीह में फुटबॉल खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला।

पाकुड़िया (पाकुड़)। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से चीरूडीह ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को शानदार माहौल में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांवों में खेल के आयोजन से युवा अनुशासित होते हैं और समाज में एकजुटता का संदेश फैलता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। जिला परिषद अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन का अनुशासन और स्वस्थ रहने का जरिया समझें। फाइनल मुकाबले में मास्टर टीम चीरूडीह ने ठाकुरपुरा टीम को टॉस में हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को ₹10 हजार और उपविजेता टीम को ₹8 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर मुखिया बसंती हेंब्रम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रविंद्र मरांडी, सचिव अनिल मुर्मू, सरकार बाबू, अदिरियस मरांडी, और पंचायत समिति सदस्य लुकास जी मंच पर मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि युवाओं को खेल के माध्यम से सामाजिक एकता और अनुशासन का संदेश देना चाहिए। खेल समाप्ति के बाद मैदान में उत्सव का माहौल रहा। स्थानीय युवाओं और ग्राम विकास समिति की सक्रिय भूमिका से पूरे आयोजन का सफल संचालन हुआ। जुली हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीण खेलों को मिल रही नई ऊर्जा — ग्रामीणों ने कहा कि उनकी उपस्थिति से युवाओं में जोश और आत्मविश्वास दोगुना हो गया।

img 20251011 wa0003572019020780239666

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर