पाकुड़िया (पाकुड़), गांव शहरपुर में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्साह और रोमांच देखने लायक रहा। फाइनल मुकाबले में सितपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिंकी टीम पाकुड़िया को हराकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम शामिल हुईं। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन देने की। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल भावना विकसित होती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष, सचिव, ग्राम प्रधान शिबधन टूडू, सुशील किरकू, तुहीन टूडू एवं संटू मुर्मू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जूली हेंब्रम ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। फाइनल मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के खेल कौशल और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को जोश से भर दिया।
