Search

October 14, 2025 2:06 am

आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन सख्त, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने शहर के होटलों-लॉजों का किया औचक निरीक्षण।

पाकुड़। आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को अंचलाधिकारी अरबिंद बेदिया एवं नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न होटलों और लॉजों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने होटलों के सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, आगंतुक रजिस्टरों का संधारण, और कमरों की स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक आगंतुक का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करें और सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रखें। अंचलाधिकारी श्री बेदिया ने स्पष्ट कहा कि त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर प्रशासनिक टीम ने लोगों से भी अपील की कि वे त्योहारों के दौरान सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर