Search

October 14, 2025 2:56 am

50 बेड का अत्याधुनिक प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल तैयार, जल्द होगा उद्घाटन।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया परिसर में परिवार कल्याण विभाग एवं झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहयोग से निर्मित 50 बेड वाले प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने अस्पताल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने बताया कि बहुत जल्द उपायुक्त द्वारा इस अस्पताल का उद्घाटन कर इसे संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रीफैब्रिकेटेड तकनीक से तैयार यह अस्पताल न केवल कम समय में बनकर तैयार हुआ है, बल्कि इसमें अत्याधुनिक उपकरणों और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है। इसके शुरू हो जाने से पाकुड़िया प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सीधे ग्रामीण जनता तक पहुंचे। इस अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. अभय सर्राफ, प्रभात दास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

img 20251013 wa00281853801983837391053
img 20251013 wa00279058503435424480555

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर