Search

October 15, 2025 2:57 am

ग्राहक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण, बीडीओ और थाना प्रभारी ने ली कार्यों की जानकारी।

अमड़ापाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने मंगलवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत पाडरकोला पंचायत के विभिन्न ग्राहक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने लाभुकों को दी जा रही सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों, प्रमाणपत्र निर्माण से जुड़े दस्तावेजों और अभिलेखों की बारीकी से जांच की। इस दौरान पुलिस बल के साथ कनिष्ठ अभियंता सौहेल शेख भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने केंद्र संचालकों को सभी सरकारी योजनाओं के तहत पारदर्शिता और नियमों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर