Search

October 15, 2025 3:03 am

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया शहर के विभिन्न खाद्य दुकानों का निरीक्षण, उल्लंघन पर लगाया जुर्माना।

उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा आज पाकुड़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य दुकानों का ऑन-स्पॉट निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में सिद्धू कान्हू पार्क स्थित आकाश हाजरा के छोला और किशन डे के घुगनी का नमूना जांच में संतोषजनक पाया गया। वहीं कोर्ट रोड स्थित संजय मंडल एवं कयूम अंसारी को कोटपा 2003 के नियमों का उल्लंघन करने पर ₹300 का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा कोर्ट रोड स्थित सन्यासी सरदार एवं मिथुन शाहा के छोला में हानिकारक रंग पाया गया। मौके पर ही खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया और ₹500 का जुर्माना लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं सुनीता देवी एवं राजू गुप्ता के खाद्य पदार्थों की जांच में कोई हानिकारक तत्व नहीं पाया गया।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट या कृत्रिम रंग का प्रयोग न करें और स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर