Search

October 15, 2025 3:22 am

डीएमएफटी योजनाओं की समीक्षा में सख्त हुए उपायुक्त, अधूरे काम हर हाल में 31 अक्टूबर तक हों पूरे।

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में पूरा किया जाए, देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरे हों, किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे। भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और 31 अक्टूबर तक सभी लंबित एग्रीमेंट पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिन योजनाओं का एग्रीमेंट समय पर नहीं हुआ है, उन्हें वापस लेने को कहा गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक अभियंता सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट करें और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की भौतिक प्रगति और वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अधोसंरचना से जुड़ी योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यों से ही जनता को वास्तविक लाभ मिल सकेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर