पाकुड़ : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला उद्योग केंद्र, पाकुड़ के परिसर में आज उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उद्योग विभाग, झारखंड सरकार एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (JIIDCO) द्वारा विश्व बैंक समर्थित RAMP कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के उद्यमियों को औपचारिक पहचान दिलाना, उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाना तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था। शिविर के दौरान 08 उद्यमियों ने ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया, जिससे जिले में औपचारिक MSME इकाइयों की संख्या में वृद्धि हुई।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड उद्यमी समन्वयक प्रवीण होरो ने किया। उन्होंने उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व EDP प्रशिक्षक ने कहा कि शिविर का उद्देश्य MSMEs को औपचारिक रूप से संगठित करना और युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है। इस अवसर पर आरसेटी के वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार वर्धन, जीएम रामाकांत चतुर्वेदी, प्रखंड उद्यमी समन्वयक (अमड़ापाड़ा) जगन्नाथ बास्की एवं जिला उद्योग केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से जिले में उद्यमिता को नई गति देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया गया।
