Search

October 17, 2025 11:40 am

वादों की सड़क पर ठोकरें खा रहे परवाभिट्ठा के लोग, जनप्रतिनिधि गायब

परवाभिट्ठा गांव में सड़क नहीं, ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किलों में फंसी।

प्रशांत मंडल

पाकुड़ (लिट्टीपाड़ा): बांडू पंचायत के परवाभिट्ठा गांव में आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं है। पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को हर दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर बारिश के मौसम में कीचड़ और दलदल से आना-जाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बाजार तक पहुंचने के लिए उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बीमार इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि चुनाव के समय नेता वादे तो करते हैं, लेकिन जीतने के बाद गांव की समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं।
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस बुनियादी सुविधा से वंचित न रहना पड़े।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर