पाकुड़िया। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाकुड़िया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओटी, ओपीडी, पोस्ट डिलीवरी रूम और दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। इस क्रम में सीएस ने स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। सीएस ने वहां मौजूद नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर सेवा देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक्स-रे मशीन के लिए शीघ्र ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी, वहीं खराब पड़ी सीबीसी मशीन को जल्द ठीक कराने का निर्देश लेब टेक्नीशियन को दिया गया।
निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने चिकित्सक, क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर डॉ. अभय सर्राफ, डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, डॉ. प्रीतम कुमारी, प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, जोगेश कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।


Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
