Search

October 19, 2025 5:44 am

बीआरसी में प्रखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): प्रखण्ड संसाधन केंद्र हिरणपुर में में शनिवार को प्रखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छह संकुल संसाधन केंद्र के 12 रसोइयाओ ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सीआरसी में पूर्व में आयोजित कार्यक्रम के विजेता व उप विजेताओ ने भाग लिया। जिसमे घाघरजानि , उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय मोहनपुर , मवि बड़तल्ला , उमवि उर्दू रामपुर , प्रावि बड़ा केंदुआ , मवि कितताझोर उमवि बरमसिया आदि विद्यालय शामिल थे। जहां भाग ले रहे रसोइयाओ ने दाल , भात , सब्जी , खिचड़ी , मडुआ की लड्डू आदि व्यंजन बनाया गया। इसमे घाघरजानि उमवि के रसोइया मर्शिला टुडू प्रथम व उमवि गोपालपुर के रीना दास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीआरसी द्वारा विजेता को दो हजार व उप विजेता को एक हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया गया। बीपीओ किशन भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि संकुल के विजेताओ को पूर्व में ही एक हजार व पांच सौ की राशि देकर पुरस्कृत किया गया था। आज के प्रतियोगिता में भी विजेता व उप विजेता को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीपीओ संजय जयसवाल , सीआरपी सौमित्र सेन , सुजाता सरकार , लखीराम साहा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर