Search

October 20, 2025 12:34 am

अनियंत्रित कार पलटी, चालक सहित सभी सुरक्षित।

प्रशांत मंडल

शनिवार देर शाम लब्दाघाटी लिट्टीपाड़ा पीडब्ल्यू सड़क के मधुवन के समीप न्यू विटारा ब्रेज़ा अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी कुंजबोना की ओर से आ रही थी। चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिससे गाड़ी पलट गई। हादसे में गाड़ी पर बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

img 20251019 wa00137274146990499083648
img 20251019 wa00127377711257297054808

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर