Search

October 20, 2025 5:18 am

आतंक मचा रहे बंदर को वन विभाग ने पकड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पाकुड़िया (पाकुड़)। प्रखंड क्षेत्र के पलियादाहा गांव में पिछले कई दिनों से एक बंदर ग्रामीणों और बच्चों पर हमला कर दहशत फैला रहा था। बंदर के अचानक झपटने से कई लोग घायल हो चुके थे। इससे पूरे गांव में भय का माहौल बन गया था। अभिभावक बच्चों को घरों से बाहर निकलने नहीं दे रहे थे, वहीं महिलाएं और बुजुर्ग भी बाहर जाने से डर रहे थे। ग्रामीणों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही असरफुल शेख के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शनिवार देर शाम तक अभियान चलाकर पलियादाहा नदी के किनारे बंदर को पकड़ने में सफलता पाई। वनकर्मी असरफुल शेख ने बताया कि बंदर का बच्चा मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था, इसी वजह से वह लोगों पर हमला कर रहा था। फिलहाल बंदर को सुरक्षित रखा गया है और विभाग की ओर से आवश्यक जांच और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। टीम ने ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बंदर के पकड़े जाने के बाद गांव में राहत का माहौल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर