Search

October 27, 2025 7:04 pm

महिला उत्पीड़न के मामले में युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के फूलपहाड़ी गांव निवासी एक युवक को महिला से जुड़े गंभीर मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 40/2025, दिनांक 18 जुलाई 2025 को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सेर मोहम्मद (उम्र 21 वर्ष), पिता हिमिज मियां को गिरफ्तार किया गया।प्राथमिकी में सेर मोहम्मद पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 85, 352 के तहत आपराधिक कृत्य, मारपीट एवं महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है। इसके साथ ही आरोपी पर 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम (D.P Act) तथा मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा 04 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन, विवाह में दहेज की मांग और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी की गिरफ्तारी उसके गांव फूलपहाड़ी से की गई, जिसे थाना लाकर पूछताछ के बाद आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य आरोपियों की भी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कानूनी सहायता दी जा रही है।इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में महिलाओं के प्रति अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का संदेश गया है। पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत थाने को दें ताकि समय पर उचित कदम उठाए जा सकें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर