Search

October 26, 2025 2:54 am

24 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों ने किया गोद, पोषण किट का वितरण।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया: प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र योजना के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में 20 निक्षय मित्रों ने 24 टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण किट वितरित किया। इस अवसर पर डॉ. अभय सर्राफ, डॉ. मंजर आलम, एसटीएस बिनोद टुडू, केटीएस संजय मुर्मू, बीपीएम प्रभात दास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। डॉ. मंजर आलम ने टीबी से बचाव के उपाय और संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि टीबी संक्रमण से बचाव के लिए समाज में जागरूकता जरूरी है। डॉ. अभय सर्राफ ने कहा कि मरीज यदि उपचार गंभीरता से लें और संतुलित आहार अपनाएं, तो पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं। उन्होंने टीबी मरीजों के लिए सहायक वातावरण बनाने और इस बीमारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उपायुक्त के निर्देश पर शुरू किए गए 100 दिनों के टीबी उन्मूलन अभियान के तहत इस पहल से भारत को टीबीमुक्त बनाने की दिशा में तेजी लाने की योजना है। मौके पर अलख निरंजन, नैन्सी वॉलेट किस्कु, बिना मुर्मू, बबिता कुमारी, नित्य कुमार पाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

img 20251022 wa00228645191874059378212
img 20251022 wa00231589926772703831866

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर