Search

December 22, 2025 3:12 am

नगरपालिका प्रशासक ने लिया टीन बंगला छठ घाट का जायजा, बोले— समय से पहले पूरा होगा साफ-सफाई का कार्य।

पाकुड़। नगर परिषद के नगरपालिका प्रशासक अमरेंद्र चौधरी बुधवार को टीन बंगला स्थित छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान टीन बंगला छठ कमिटी के अध्यक्ष उदय लखमानी ने घाट पर साफ-सफाई समेत अन्य समस्याओं की जानकारी दी। कार्यपालक पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि छठ पूजा से पहले सभी सफाई कार्य और आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अध्यक्ष उदय लखमानी ने कहा कि छठ पर्व स्वच्छता और आस्था का प्रतीक है, और कमिटी की पूरी टीम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर समय तत्पर रहेगी। मौके पर उपाध्यक्ष रवि जयसवाल, बप्पा दे, बप्पी बर्मन, बप्पी भगत समेत कमिटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर