Search

October 26, 2025 3:49 am

व्याहूत समाज की पहल, 73 जरूरतमंद छठ व्रतियों को मिली निःशुल्क पूजन सामग्री।

राजकुमार भगत

पाकुड़। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर व्याहूत समाज, पाकुड़ की ओर से समाजसेवा का सराहनीय उदाहरण पेश किया गया। स्थानीय व्याहूत विवाह भवन, बायपास रोड में समाज की ओर से 73 निर्धन एवं जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार भगत, सचिव अशोक कुमार भगत, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत, महासचिव विश्वनाथ प्रसाद भगत और समाज के सक्रिय सदस्य काली शंकर भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्यक्रम लगातार नौवें वर्ष आयोजित किया गया है। समाज का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद छठ व्रती आर्थिक तंगी के कारण पूजन से वंचित न रहे।
इस बार 73 परिवारों को सूप, नारियल, शुद्ध घी, गंगाजल, साड़ी, सालुक, फल-फलहार, सिंदूर, रोड़ी, धूप सहित आवश्यक पूजन सामग्री दी गई। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार का जातिगत भेदभाव नहीं किया गया — केवल जरूरतमंद होना ही इसका आधार था। कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत ने कहा कि अगले वर्ष लक्ष्य रहेगा कि कम से कम 101 निर्धन परिवारों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। वहीं काली शंकर भगत ने सभी सहयोगियों और दाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह सेवा कार्य संभव हो पाया है। कार्यक्रम के दौरान भूलन प्रसाद भगत, डॉ. श्याम भगत, शंभू भगत, प्रेम कुमार भगत, दिलीप कुमार भगत सहित समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।

img 20251025 wa00041041598168944122954
img 20251025 wa0003103699658447573427
img 20251025 wa00029110282308650355079

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर