प्रसव संख्या बढ़ाने व सहिया प्रशिक्षण के दिए निर्देश
पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज रिंची अस्पताल में प्रसव एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल की वर्तमान स्थिति, प्रसव दर, मरीज सुविधा एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि वर्तमान में अस्पताल में प्रतिमाह लगभग 50 प्रसव होते हैं। उपायुक्त ने इसे बढ़ाकर 150 प्रसव प्रति माह करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके लिए निर्देश दिया गया कि लिट्टीपाड़ा सीएचसी से 100 तथा हिरणपुर सीएचसी से 50 प्रसूता मरीजों को रिंची अस्पताल में प्रसव हेतु भेजा जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रसव कराने पर प्रसूता को ₹1,400 तथा सहिया को ₹300 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सीएचसी लिट्टीपाड़ा को नोडल इकाई बनाया गया है। उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सहिया नर्सों के लिए प्रसव एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डॉ. एस. के. झा को सौंपी गई।
साथ ही उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक दिन अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या, बीमारी का विवरण और भर्ती मरीजों की जानकारी वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से साझा की जाए। साथ ही सभी भर्ती मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त मनीष कुमार ने अस्पताल में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने, मरीजों को त्वरित उपचार और सुविधाओं में निरंतर सुधार पर विशेष जोर दिया।











