पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला स्थित बाजार समिति परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ईवीएम मशीनों के रखरखाव, मतगणना स्थल की व्यवस्था और चुनाव संबंधी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से संपन्न होनी चाहिए।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि तैयारियों में किसी भी स्तर पर कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मतदाताओं को मतदान के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हों।
Also Read: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर मौत, सीएचसी फतेपुर में पसरा मातम।












