Search

October 27, 2025 12:52 am

छठ पर्व पर सुरक्षा चाक-चौबंद, उपायुक्त और एसपी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश।

घाटों से लेकर बाजार तक प्रशासन अलर्ट, कंट्रोल रूम 24 घंटे रहेगा सक्रिय

पाकुड़। छठ पर्व के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भीड़भाड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार घोषणाएं प्रसारित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और रेस्क्यू टीम को सतर्क मोड पर रखा जाए। जलाशयों में गहराई वाले हिस्सों पर विशेष निगरानी हो, ताकि डूबने जैसी घटनाएं न हों। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि हर घाट पर मेडिकल टीम, फर्स्ट एड, दवाएं और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को घाटों, बाजारों और मुख्य सड़कों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहनों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम का सक्रिय उपयोग किया जाए, ताकि भीड़ नियंत्रण और सूचना प्रसारण में आसानी हो। एसपी ने यह भी कहा कि हर पुलिस वाहन में रस्सी और आपात राहत सामग्री रखी जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा, छठ पर्व आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का प्रतीक है, इसे शांति और गरिमा के साथ मनाया जाए।
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी असामान्य स्थिति की तुरंत सूचना कंट्रोल रूम को दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर