Search

October 28, 2025 3:31 am

पांकी प्रखण्ड मुख्यालय सहित आँचलिक क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ पर्व।
पांकी / पलामू

पांकी प्रखण्ड मुख्यालय सहित आँचलिक क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रामजानकी ठाकुर बाड़ी तालाब, बसडीहा सोनरे नदी तट, अम्बा नदी घाट, अमानत बराज पर हजारों छठ वर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार के सुख शांति की कामना की।

सोनरे नदी तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

धूम – धाम से मनाया जा रहा है बसडीहा सूर्य मंदिर का 40 वां अधिवेशन – श्यामनंदन ओझा ( अध्यक्ष )

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसडीहा सूर्य मंदिर, सोनरे नदी के तट पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ो की संख्या में सोनरे नदी के पावन तट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। उन्होंने बताया की इस बार पुरे सूर्य मंदिर सहित पुरे सोनरे नदी छठ घाट की विशेष साज सज्जा की गई है ताकि व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो।घाट की साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखा गया है।श्री ओझा ने बताया की रात्रि में छठ घाट पर प्रवचन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। सूर्य मंदिर सहित छठ घाट रौशनी से नहा रहा है।इस पुनीत कार्य में अध्यक्ष श्यामनंदन ओझा के साथ विद्यासागर पाण्डेय तन – मन से सहयोग कर रहे है।

सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम – थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा की सोनरे नदी के तट पर छठ
व्रतियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।कहीं से भी किसी प्रकार की कोई घटना ना हो तथा छठ व्रती निः संकोच होकर त्यौहार मनाएं इसके लिए प्रयाप्त बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा की मैं स्वयं भी घाट पर तैनात हूँ ताकि शांतिपूर्ण ढंग से छठ पर्व का त्यौहार संपन्न हो सके।

img 20251027 wa00357123074927369047509
img 20251027 wa00347149063739226918971

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर